
2021 Attitude Status For Boys Free Boys Attitude Status

Attitude Status For Boys: Boy’s attitude is different, So a lot of boys search for boys’ attitude status on the internet. because they want to add attitude status on their Whatsapp status. even a lot of boys ask the question on Quora, where can we find the best attitude status for boys?
So That’s why we have given here the best collection of attitude status for boys. now you can find the best boy’s attitude status. and you can add it to your WhatsApp, Facebook, and Instagram status. and you can also share these amazing statuses with your friends. check below.
Collection Of Attitude Status For Boys
Latest Attitude Status For Boys
अच्छा जा रही 👩 हो, तो मेरा एक काम कर दो,
मेरा नाम होने से पहले ही मुझे बदनाम कर दो. 😁

हमसे मत पूछो, रास्ते घर के,
हम मुसाफिर हैं, ज़िन्दगी भर के. 🚶

सदमों से लोग मर नहीं जाते,
तेरे सामने हैं, मिसाल मेरी. 👼

बहुत ख़ामोशी से टूट गया,
वो गुमां, जो तुम 👰 पर था.

यकीन मानो हम 👱 बुरे हैं,
पर तुम जैसों, से तो ऊपर वाला बचाये.

मेरे मरने पर तो लाख रोयेंगे,
पर मेरे रोने 😢 पर कौन मरता हैं.

मौत क्या मारेगी हमको,
हमे तो मार के खा गयी ज़िन्दगी. 😏

किसी को जोड़ने में मगन थे 😓 हम,
होश तब आया जब अपने ही वजूद के टुकड़े देखे.

एक अजब हाल हैं, की उसको,
याद करना भी बेवाई हैं. 😬

ये ज़िन्दगी हैं, साहब 🤔
उलझेगी नहीं तो, सुलझेगी कैसे.

Attitude Status For Boys in Hindi
बेवफाओ की सब किताबों 📙 में,
तेरे जैसी कोई किताब नहीं.

अब वही होगा, जो दिल 💛 फ़रमायेगा,
आगे जो होगा, वो देखा जायेगा. 👊🏾

किसी को घर से निकलते ही, मिल गयी मंजिल.
कोई ज़िन्दगी भर हमारी तरह सफर 🚶🏻♂️ पर रहा.

तुम ज़माने की बात करते हो,
मेरा मुझसे भी फ़ासला हैं, बहुत. 👉🏻

अब गिले शिकवे नहीं होंगे साहब,
सिर्फ खामोशियाँ 🤫 होगी.

तेरी अदाओं से क्यों लगा हमे,
की तू हमारे रूठने पर भी राज़ी हैं. 😏

तुम लफ्ज़ किताबों 📙 से देखकर लिखते हो,
और हम ज़िन्दगी से सीखे हैं.

यूँ तो गलत नही होते, अंदाज चेहरो 👩🏽🦳 के,
पर लोग वैसे भी नहीं होते, जैसे नजर आते हैं.

हम बदनाम भी ऐसे हुए कि,
मुस्कुराते 🤭 वो हैं, और सवाल हमसे होते हैं.

मुँह पर कुछ और पीठ पीछे होती बात देखि हैं,
एक-एक कर के सबकी औकात 😒 देखी हैं.

Short Attitude Status For Boys
ज़िन्दगी चेन से गुज़र जाए, 😒
वो अगर ज़हन से उतर जाए.

तुमने बेवफ़ाई भी जब की जब,
यकीन, 👆 आखिरी मुकाम पर था.

जिसने आना हैं, वो बिना पुकारे ही आये, 🙏
हम न मजनु हैं, और न आशिक़ जो पुकारे ही जाये.

इतनी कितनी करू अदाकारी,
खून लगता हैं, मुस्कुराने में. ✍️

ऐसे उतरा हूँ, ज़ख्म की गहराई में,
मैं तुझे याद करके भी खुश रहता हूँ. 👇

मेरी 💆♀️ बेइन्तेहाँ महोब्बत की अकेली वारिस हो तुम.

कौन करता हैं, वफाओ की उम्मीद, तुमसे.
हम तो तेरी झूठी 💔 तसल्ली के तलबगार थे बस.

बात अब बात न रही, भवंडर 🌪 हो गयी.
और जो तस्वीर दिल के करीब थी, केलिन्डर हो गयी.

मुझे छोड़ के जाना हैं, तो जा
मगर एक दिन कहेगी की गलती हो गयी. ✅

तोड़ेंगे गुरूर इश्क़ का, और सुधर जायेंगे,
सामने खड़ी रहेगी महोब्बत, 💝 और हम गुजर जायेंगे.

2 Line Attitude Status For Boys
पूछा हमने की किसी और के होने लगे हो क्या.
वो बोली पहले आपके थे, 💔 क्या.

याद करेंगे, तो दिन से रात हो जायेगी, और याद आये तो.
आईने को देखिएगा, हमसे बात हो 👸🏾 जायेगी.

हैं न, मुझमे ग़लतफ़हमी
तुझे जब भी समझा, 💙 अपना ही समझा.

किसी को हम हिसाब क्या देते.
सारे सवाल ही ❌ गलत थे, जवाब क्या देते.

बहुत कुछ जान के जाना हैं, तुमको.
बड़ी मुश्किल से पहचाना हैं, 👩🦰 तुमको.

सर झुकाने की आदत नहीं, आंसू बहाने की आदत नहीं.
हम चले गए तो पछताओगे बहुत, लौट आने की आदत नहीं. 🚶♂️

सर झुकारकर क़बूल करली हमने हर सजा.
बस कसूर इतना था, कि बेकसूर थे हम. 💔

याद मत दिला उसकी वर्ना तमाशा सरेआम हो जायेगा,
तू कहानी पूछले बस नाम न पूछ, बेवज़ह कोई बदनाम हो जायेगा. 👌🏽

किसी से छीनकर खाया तो क्या खाया,
और किसी का दिल दुखाकर सुख पाया तो, क्या पाया. 🙏🏽

परिंदे 👼🏼 के पर काट देने से उसकी आज़ादी की जुबां खत्म नहीं की जा सकती.

2020 Attitude Status For Boys
अंधे निकल रहे हैं, खामियां हमारे किरदार में.
और बहरो को शिकायत हैं, की हम गलत ❌ बोलते हैं.

दिन भर में चार मैसेज करके अहसान क्यों करते हो, 👩🏽🦳
छोड़ना हैं, तो छोड़ जाओ हमें, जबरदस्ती क्यों करते हो.

सच्चे लोग कभी तारीफ़ के मौताज़ नहीं होते.
क्योकि, फूलो 🌸 को कभी इत्र लगाया नहीं जाता.

परखा तो बहुत गया हमे.
पर, समझा नहीं गया. 🙏🏻

गलतफहमियों में जीने का मज़ा ही अलग हैं,
वर्ना हकीकत, तो सिर्फ रुलाना 😭 जानती हैं.

दुनिया कितनी बेगैरत हो गयी.
हम, जो बदले तो 😥 हैरत हो गयी.

अब अहसास दिल को कठोर नहीं करता.
देखता सब हूँ, में भी बस शोर नहीं करता. 🤫

फायदा बहुत ही गिरी हुई चीज़ हैं.
लोग उठाते 👆🏽 ही रहते हैं.

आज फिर उसको मेरी याद 🧏🏽♀️ आई हैं,
लगता हैं, कोई मुसीबत आयी हैं.

कुत्ते 😾 पालने का बड़ा ही शौक हुआ करता था, हमे.
फिर, कुछ लोग मिले, और ये शौक भी पूरा हो गया.
